जन्म देते ही नाम पापा का जोड़ दिया
मेरे लिए उसने पसंदीदा खाना छोड़ दिया
मुझे सुलाकर खुद जागती रहती थी
मुझे रोता देखकर खुद रो पड़ती है
मेरे खुश रहने पर वो खुश हो जाती है
अपनी इच्छा मारकर मेरे सपने सजाती है
मेरी कामयाबी पर वो खुद को कामयाब पाती है
तेरे जैसा हर कोई क्यों नहीं होता मां ❣️
- kanvi