🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 न ┤_★__
ए लड़की...तुम्हारे आने से जैसे
मुकम्मल होने लगे हैं किस्से मेरे,
बिखरे हुए थे जो कल तक अब
जुड़ने लगे हैं वो हिस्से मेरे,
भटक रहा था मैं बरसों से तन्हाई
के वीरानों में,
तुम्हारी आहट से आबाद हुए हैं
अब दिल के ये ह़िस्से मेरे,
खामोश महफ़िल में जैसे कोई
सदा गूँज उठी हो,
तुम्हें पाकर रोशन हुए हैं, मेरी
ज़िंदगी के अँधेरे सारे,
जो लफ्ज़ दबे थे सीने में बरसों
से खामोशी बनकर,
तुम्हें देखा तो बन गए वो गज़लों
के हसीं लफ्ज़-ओ-नग़मे मेरे,
सुकून की तलाश में न जाने कहाँ
कहाँ भटका था मैं,
तुम्हारी आँखों में आके ठहरे हैं
अब ये अरमाँ सारे…❤️
╭─❀💔༻
╨─────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh ☜
╨─────────━❥