लाल बहादुर शास्त्री पॉलिटेक्निक में तकनीकी सलाहकार के रूप में वहां के छात्रों से मैंने अपेक्षा की थी कि जब पूरा विश्व आज कोरोना वायरस से की महामारी से पीड़ित है और सभी मिलकर इस महामारी से लड़ रहे हैं तो हमें भी कुछ सहयोग देना चाहिए। साथ ही लॉक डाउन में लोगों की शिकायत है कि उनका समय व्यतीत नहीं हो रहा है ।
ऐसे में क्यों न हम कुछ मास्क बनाएं। सरकार ने भी मास्क लगाना कंपलसरी कर दिया है ।
उन्हें बनाने का तरीका भी बताया गया।
कल दोपहर के बाद सभी छात्र एवं शिक्षकों ने एक एक मास्क बनाएं।कुछ फोटो यहां प्रस्तुत हैं।
ये छात्र ग्रामीण अंचल के हैं और बहुत ही गरीब तबके से हैं। यह उनकी क्रिएटिविटी का उदाहरण है हम सभी को उससे प्रेरित होना चाहिए।
आर के लाल