दुनियाभऱ में मदर्स डे अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। इस मदर्स डे आप भी छोटी-छोटी चीजों से अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं। भारत में मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है वहीं, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, चीन, जापान, फिलिपींस में यह खास दिन 12 मई को मनाया जाता है। अरब देशों में 21 मार्च को मदर्स डे मनाया जाता है। यह वो दिन है जब हर बेटा या बेटी अपनी मां को स्पेशल फील कराना चाहता है। आप भी इस दिन अपनी मां को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो इन मैसेज से भी अपनी मां को मदर्स डे विश कर सकते हैं। यहां पढ़ें मां के लिए खास मैसेज :
चीनी से भी स्वीट है मेरी मां
फूलों से भी सुंदर है मेरी मां
दुनिया में सबसे बेस्ट है मेरी मां
हैप्पी मदर्स डे