तुम सबको अपनी मंज़िल तक पहुँचती हो
लेकिन तुम कभी थकती नहीं
हर किसी की कहानी को अपने दिल में समां रखा है तुमने
लोग बदले दुनिया बदली, बदली तुम ना कभी
सबके सुख दुःख साझा करती हो तुम
दिल जो इतना बड़ा है तुम्हारा
तुम्हारे साथ लोग भी अजनबी से दोस्त बन जाते है
क्योंकि तुमने नफरत करना कभी सीखा ही नही
हमेशा प्यार दिया है और देती रहेगी.........
-Misha