सबके नामसे नही रुकती धड़कने,
इस दिल के भी कुछ उसूल होते है,
हर किसिसे नही हंसते होठ,
इन होठों के भी कुछ उसूल होते है,
हर एक संग नही जुकती नज़रे,
इन नजरों के भी कुछ उसूल होते है,
आज साथ छूट गया तो मायूस न हो नादान दिल,
हर एकसे नही लगेगा, इस दिल के भी कुछ उसूल होते है,
रूहका रिश्ता है तेरे मेरे बीच में,ये चंद दुरियोंका मोल ही क्या,
किसी और संग n जुड़ेगी ये सांसे, इन सांसों के भी कुछ उसूल होते है।
B+ve
-Krishna