मेडल्स की खुशी के बीच एक और खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया,,,एक ऐसे खेल में जिसे हमारे में से ज्यादातर लोग जानते तक नहीं,,हमें तो समझ ही ना आता ये भई ।। इसका स्कोर कैसे जानते हैं,,, क्या चल रहा है कुछ नहीं वो है---"गोल्फ"।
अदिति ने शुरुआती खेल बहुत अच्छा खेला,, कभी पहले, कभी दूसरे स्थान पर रहीं। पर फाइनल राउंड में चौथे स्थान पर रहीं। शानदार प्रदर्शन अदिति।
🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳👏👏👏👏