मुझे दोबारा तुमसे एक आखरी मुलाकात करनी है,
इसलिए नहीं क्योंकि मुझे हम दोनों के रिश्ते से कोई उम्मीद है।
बस सिर्फ इसलिए, क्योंकि पता नहीं था हम दोनों को ही कि,
वो हमारी आखरी मुलाकात होगी।
बस इस मुलाकात को आखरी बनाना चाहती हूं,
एक बार फिर उस पल, उन बातों और यादों को दोहराना चाहती हूं,
वो सब कुछ बयां कर देना चाहती हूं, जो उस पल नहीं कह पायी थी।
मैं इस रिश्ते को एक ओर मौका नहीं देना चाहती,
बस इसे एक सही अंजाम देकर जिंदगी में आगे बढ़ जाना चाहती हूं।
और इसलिए मुझे दोबारा तुमसे एक आखरी मुलाकात करनी है।
क्या तुम आओगे मुझसे मिलने, और इस कहानी को सही अंजाम देने...???