एक हवा का झोंका ......
काफ़ी हैं ज़िंदगी को समझने के लिए
गरमी की तपिश में सुकून दे जाता है,
हताश दिलों को एक आशा दे जाता है
श्रांत - मन को एक दिलासा दे जाता है ,
कुंठित - दिलों के द्वार खोल जाता है
बरसों की गाँठ को पल में खोल जाता है
एक हवा का झोंका ही सब कर जाता है ।

Hindi Blog by उषा जरवाल : 111807224

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now