चार दिन की जिंदगी है चैन से जिया कीजिये
खुद सुकूं से रहें औरों को भी रहने दीजिये
सब गिले शिकवों को रुख़सत कीजिये
औरों की गलतियों को माफ़ कीजिये
और मुस्कुरा कर उन्हें छोड़ दीजिये
Forgive others not because they deserve it but because for your peace you need it .