Survival of the Fittest
Covid 19 वायरस भी डार्विन के उद्भव का सिद्धांत ( theory of evolution ) का अनुसरण करता है जिसके के अनुसार सभी जीव अपने समान रिप्रोड्यूस करते हैं . कोविड वायरस भी म्यूटेट कर नए वैरिएंट्स बनाता है जो एक दूसरे से कम्पीट करते हैं और उनमें जो सर्वाइव करता है वही बच सकता है - यानि योग्यतम की अतिजीविता ( Survival of the Fittest ) .
इस लिए अगर हमें सुरक्षित और जीवित रहना है तब हमें भी खुद को फिट रखना होगा - नेचुरल तरीकों से , अच्छे हाइजीनिक तरीकों से और Covid 19 के टीके से .