कह दीजिए ना की मेरा नाम मुहब्बत है
कह दीजिए ना की आप को भी मुझसे प्यार है
नहीं है तो बेरुखी देखा दीजिए ना
और जो प्यार है तो सीने से लगा लीजिए ना
मुझे भी अपने प्यार का एहसास
दिला दीजिए ना
माना की हम आप
के काबिल नहीं है
मगर आप जितना समझते है
हम उतने भी बुरे नहीं है
-Nikhat درد بیان کرتی ہو