जिदंगी
खुश रहने का नाम है जिदंगी
जीने का अरमान है जिदंगी
कभी सुख तो कभी दुख इन्ही पलो का नाम है जिदंगी
कभी सुबह तो कभी शाम बदलते मौसम का एहसास है जिदंगी
सुख मे तो सब खुश पर दुख मे हंसने की शान है जिदंगी
दुख मे तो सब रोते है पर सुख मे संयम रखने का अरमान है जिदंगी
जीवन मे आते है बहुत मुश्किल मोड़
पर संघर्षी वही जो दुख मे भी संयम को न दे छोड़
जीवन का हर एक पल कुछ सीखाता है
ध्यान से सुनो तो ये आकाश भी गुनगुनाता है
एक क्षण के साथ ये वक्त भी बदलता जाता है
ये जिदंगी है साहब कुछ मिलता तो कुछ छूटता जाता है
धन्यवाद अगर पसंद आए तो लाइक और शेयर जरुर करे
- sakshi lodhi