जिस्म को नोच देते हैं दरिंदे
क्यों जख्म दिल के मिटते नहीं?
जिंदगी बर्बाद होती मासूमों की,
हत्यारों को क्यों सजा मिलती नहीं ?
मोमबत्ती लेकर सड़को पर जुलूस
निकालने से मिलता क्यों इंसाफ नहीं ?
हत्या को आत्महत्या बताकर गलत किया,
कैसे लिखूं कि इसमें प्रशासन का हाथ नहीं ?