बारिश की बूंदों में तुम ☔❤️
सावन की हल्की फुहारों में,
तेरा चेहरा आईने सा चमकता है,
हर बूँद संग दिल ये कहता है,
तू ही मेरी दुनिया, तू ही आसमां लगता है।
गीली ज़मीन की वो ख़ुशबू,
तेरे आने की आहट जैसी है,
बारिश की हर सरगोशी में,
तेरी हँसी की गूँज जैसी है।
जब भीगी राहों पर हम साथ चलें,
तो लगता है वक्त यहीं थम जाए,
बारिश की इन प्यारी बूँदों संग,
तेरे बिना ये दिल अब रह न पाए।