💌🌹
कि, मोहब्बत में रूह तो जुड़ जाती है,
हां,फिर हर दूरी मिट जाती है।
पर फिर भी यहां कुछ सवालों के जवाब अधूरे छूठ जाते हैं...
और दिल की हर धड़कन हकीक़त से वाकिफ होना चाहती है,
कि, जब याद तेरी सताएगी,
रातों को नींद नहीं आएगी...
तुझसे मिलने की ललक दिल में दस्तख दे जाएगी,
तो क्या ये लंबी दूरी बीच में नहीं आएगी.......
और तेरी रूह मेरी तड़प समझ भी पाएगी....?
कि, क्या मेरी नज़रे तेरा दीदार कर पाएंगी.........?
✍️..........🌸 खुशी 🌸..........✍️