तुम्हारे बिन न जाने क्या हुआ है।
दिल टूट कर बिखरा हुआ है।
जैसे कृष्ण बिन है राधा,
वैसे मैं तेरे बिन आधा।
दिल में दर्द का पहरा हुआ है।
तुम्हारे बिन न जाने क्या हुआ है,
दिल टूट कर बिखरा हुआ है।
बिछड़ा है ऐसे जैसे शिव से कैलाश बिछड़ा हो।
जैसे दिल से कोई खाश बिछड़ा हो।
वैसे तू भी मुझसे बिछड़ा हुआ है।
तुम्हारे बिन न जाने क्या हुआ है,
दिल टूट कर बिखरा हुआ है।