#बेवकूफ़
हम हर रिश्ता,
दिल से खूब निभाते रहे।
हमारे दिल को ये इतना दुखाते,
पर हम फिर भी हर रिश्ता बचाते रहे।
हम हमेशा इन्हें चाहते..
मगर ये फिर भी हमे सताते रहे।
हम इनके लिए खुद की खुशियों तक को दबाते रहे,
और ये...ये हमे ही बड़ी खुशी से बेवकूफ़ बनाते रहे।