Prem_222:
आगे बढ़ आगे बढ़, सबको साथ लेकर आगे बढ़,
सबका हाथ पकड़, और सबका हौसला बढ़ाते चल,
.......... सबका उत्साह बढाना l
चल चाला चल लेके जोश सबका अपनी बाहों में,
एक अकेला थक जाएगा, मिलकर कर कदम उठाना,
.......... सबका उत्साह बढाना l
हौंसला ले के सबका तू मंजिल अपनी जल्दी पाएगा,
कोई काफला ना पीछे छूटे देखो साथी साथ चलाना,
.......... सबका उत्साह बढाना l
मंजिल ज्यादा दूर नहीं है, गाना सब गुनगुनाना,
साथी हौसला ना खोना, ताकत का उपयोग करना,
.......... सबका उत्साह बढाना l
#उत्साही