कहाँ किसी का प्यार पूरा होता है,
यहाँ हर इंसान बेवफा होता है।।
जिससे तुम प्यार करो,
उसे किसी और से प्यार होता है।।
बड़ा अजीब सा है इश्क का सिलसिला ,
यहाँ लोगो को प्यार बेवफा से ही होता है।।
हमारा रोना, फिक्र करना, कहाँ समझ आएगा ,
उनके जेहन में तो हर वक्त वो बेवफा ही होता है ।।
मै तो उनके गमो को कम करने का तरीका था ,
इसे मैंने प्यार समझा इसमें मेरी ही खता है ।।
कहाँ किसी का प्यार पूरा होता है ,
यहाँ हर इंसान बेवफा होता है ।।
💔💔💔