किसी ने प्यार के लिए सब कुछ छोड़ दीया ।
किसी ने सब कुछ पाने के लिए प्यार को ही छोड़ दिया।
पर कितना अजीब है ना नजरिया लोगो का
जिसने प्यार छोड़ा वो समझदार और जिसने प्यार चुना वो पागल बन गया ।
पर दोस लोगो के नजरिये का भी नही है "सायद "
जिसने प्यार को चुना उसे उसके प्यार ने ही छोड़ दिया ।