“नारद भक्ति सूत्र”
https://www.matrubharti.com/novels/52558/naari-bhakti-sutra-by-radhey-shreemali
मान लीजिए, आपके सामने दो प्रकार के फल रखे हैं। दोनों का स्वाद एक जैसा ही है लेकिन पहले को छीलना, काटना, चबाना बहुत कठिन है और दूसरे को बेहद आसान तो आप किस फल को खाना पसंद करेंगे? ज़ाहिर है, आसान वाले फल को ! और कोई अगर आपको उस आसानी से खाए जा सकने वाले फल को निचोड़कर उसका जूस बनाकर दे दे तो आप निश्चय ही कहेंगे, 'वाह! ये तो सोने पे सुहागा हो गया।' बस! समझिए यह पुस्तक आपको वही जूस देने जा रही है। ईश्वर को पाने के दो रास्ते हैं, ज्ञान और भक्ति। ज्ञान कठिन फल की तरह है, जबकि भक्ति सहज, सरल, मीठा फल। पौराणिक कथाओं के प्रमुख पात्र नारद मुनि मात्र 84 सूत्रों में आपको इस भक्ति रूपी फल का निचोड़ दे रहे हैं, जिसे आप बहुत आसानी से समझकर आत्मसात् कर सकते हैं।
Radhey Shreemali प्रोफ़ाइल लिंक:
https://www.matrubharti.com/radheyshreemali638039