✨ आठवाँ दिन: माँ महागौरी का संदेश ✨
आठवें दिन का होता है निर्मल प्रकाश,
माँ महागौरी करतीं हर पाप का नाश।
श्वेत वस्त्र, शांत मुख, करुणा का रूप,
भक्तों के जीवन में भरतीं सुख और स्वरूप।
निर्मलता, शांति और पवित्रता की पहचान,
माँ महागौरी से मिलता है आत्मिक सम्मान।
सभी दुखों और कष्टों का करतीं अंत,
देतीं आशा, विश्वास और नया संतुलन।
जो मन को करें माँ से जोड़,
उसे मिलता है प्रेम और संतोष का भंडार अति जोड़।
माँ का ध्यान करे जो सच्चे मन से,
वह पाता है जीवन में सफलता सहज भाव से।
✨ माँ महागौरी का संदेश है –
“पवित्र हृदय और निर्मल विचार ही जीवन को दिव्यता की ओर ले जाते हैं।” ✨