✨ नवाँ दिन: माँ सिद्धिदात्री का संदेश ✨
नवमी तिथि का होता है दिव्य महत्व,
माँ सिद्धिदात्री करतीं हर साधक का उत्कर्ष।
सिद्धियों और ज्ञान की देतीं सौगात,
भक्तों के जीवन में भरतीं नई बात।
चार भुजाओं में कमल और शंख का स्वरूप,
सदैव प्रसन्न, सरल और अनूप।
भक्तों के दुख-दर्द हर लेतीं माँ,
अज्ञान मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलातीं माँ।
माँ सिद्धिदात्री का ध्यान करे जो मनुष्य,
उसे मिलता है आत्मविश्वास, बल और पुरुषार्थ।
रिद्धि-सिद्धि का वरदान पाकर,
भक्त बनता है जग में आदरणीय और उद्धारक।
✨ माँ सिद्धिदात्री का संदेश है –
“सच्ची श्रद्धा और समर्पण से ही ज्ञान, शक्ति और सिद्धि प्राप्त होती है।” ✨