ये ज़िंदगी तेरा शुक्रिया
हर ज़ख़म भर जाता है वक्त के साथ,
पर वह कहा आता है एक वक्त बाद।
कुछ अनकही बाते जो हम करना चाहे एक वक्त के बाद,
तो वह मूल्य कहा रह जाता उनबातों एक वक्त बाद।
ये ज़िंदगी तेरा शुक्रिया 🙏🏻
कहीं शिखवे गीले भूल जाते हम वक्त के साथ,
और कभी हवा के झोके की तरह आता वो वक्त के साथ।
आती अमुद्र की वो लहर वक्त के बाद,
तुरंत फिर रह जाता इंसान अपने आज के वक्त के साथ।
ये ज़िंदगी तेरा शुक्रिया 🙏🏻
आखिरकर हम सब सीख ही जाते जीना वक्त के साथ।