प्रेम में शिकायत करने का हक दोनों को है मगर, रुसवा करके भुलने का नहीं..
प्यार भरे इल्जाम लगा दो एक दूसरे पर मगर,
बेवफा होने का हक किसी को नहीं..
एक दूसरे में खो जाने का हक दोनों को है मगर,
एक दूसरे को खो देने का हक किसी को नहीं..
बेशक गुस्सा होने का हक भी है दोनों को मगर,
जुदा होने का हक नहीं..
- Soni shakya