वो अब वो नहीं रहा
सालों बाद जब मैंने देखा उसे मुझे लगा कि अब वो वो नहीं रहा।
वो जज़्बात बदल चुके थे उसके भी... और मेरे भी।
पर मुझे अभी भी प्रेम था उससे, जो वो कभी था।
क्योंकि वो अब नहीं है, फिर भी मेरी स्मृतियों में है, मेरी बातों में है।
वो नहीं है उसमें भी...
पर वो मुझमें है -
बिल्कुल वैसा ही जैसा उस वक़्त था जब हम साथ थे।
क्योंकि मैं तो उसे प्रेम करता हूँ, और उससे वो प्रेम हमेशा रहेगा,
भले ही अब वो जज़्बात नहीं रहा,
भले वो अब वो नहीं रहा।