धीरे-धीरे जीवन हमें ये सिखाता है कि लोग आएंगे और चले जाएंगे,
कभी बिना वजह, कभी बिना अलविदा कहे शुरुआत में हर बिछडना दिल तोडता है,
पर समय के साथ समझ आता है कि हर किसी का आना किसी मकसद से होता है
कुछ प्यार सिखाने, कुछ सब्र, और कुछ बस हमें मजबूत बनाने।
हर रिश्ता हमेशा के लिए नहीं होता, कुछ बस एक चैप्टर की तरह आते हैं
और पूरा होते ही चले जाते हैं।
और तब हमें समझ आता है कि हम गलत नहीं थे,
बस कहानी वहीं तक थी।
जब ये बात दिल से स्वीकार कर लेते हैं,
तब एक अजीब सी शांति मिलती है !
कि जो हमारे पास है, वही सही है..!