The Risky Love

(4)
  • 114
  • 0
  • 744

पुराने किले में हलचल..... गामाक्ष के जाते ही सब तरफ सन्नाटा छा जाता है, , सब बेसुध इधर उधर पड़े थे किसी को कोई होश नहीं यहां क्या हो गया,।।। अब आगे............. रात के तीन बज चुके थे , , अभी भी सब तरफ बस हवा का शोर ही गूंज रहा था , , धीरे धीरे विवेक के शरीर में हलचल सी होने लगती है और उसके थोड़ी देर बाद विवेक अपनी आंखों को खोलकर ऊपर की तरफ देखते हुए धीरे धीरे सब तरफ नजरें घुमाने लगता है और अपने आस पास सबको बेसुध पड़े देखकर उसके चेहरे पर शिकंज आ जाती है...

1

The Risky Love - 1

पुराने किले में हलचल.....गामाक्ष के जाते ही सब तरफ सन्नाटा छा जाता है, , सब बेसुध इधर उधर पड़े किसी को कोई होश नहीं यहां क्या हो गया,।।।अब आगे.............रात के तीन बज चुके थे , , अभी भी सब तरफ बस हवा का शोर ही गूंज रहा था , , धीरे धीरे विवेक के शरीर में हलचल सी होने लगती है और उसके थोड़ी देर बाद विवेक अपनी आंखों को खोलकर ऊपर की तरफ देखते हुए धीरे धीरे सब तरफ नजरें घुमाने लगता है और अपने आस पास सबको बेसुध पड़े देखकर उसके चेहरे पर शिकंज आ जाती है...विवेक ...Read More

2

The Risky Love - 2

ज़ब मैं इस दुनिया से चली जाउंगी.....अब आगे...........विवेक खुद से ही कहता है....." अदिति ये ब्रेसलेट क्यूं देकर गई मुझे...?..." बहुत देर सोचने के बाद उसे इस ब्रेसलेट के पीछे की वजह समझ आ जाती है......फ्लैशबेक......." अदिति तुम इतना परेशान सी क्यूं बैठी हो...?..." विवेक एक चुलबुली मुस्कान को छिपाते हुए कहता हैअदिति वहीं गुमसुम सी कहती हैं..." विवेक कुछ नहीं हुआ तुम जाओ..."विवेक उसके चेहरे को दोनों हाथों से पकड़ कर अपनी तरफ करके पूछता है...." मेरी स्वीट हार्ट को क्या हुआ है...?... मुझे नहीं बताओगी..."" विवेक तुम्हें पता है , मैं जो ब्रेसलेट पहनती हूं.."विवेक उसे टोकते ...Read More

3

The Risky Love - 3

...पुराने किले में कैद अदिति.....अब आगे.............आदित्य इस बात को सुनकर बहुत ज्यादा दुखी हो जाता है...कामनाथ जी और अमरनाथ उसे समझाते हैं...." ऐसे. दुखी होने से कुछ नहीं होगा आदित्य , खुद संभालो , अदिति तुमसे दूर गई , अभी वो जिंदा है , , तुम्हें उसे बचाना होगा..."तभी मेन डोर से आवाज़ आती है......" अदिति जिंदा है और उसे बचाना है..."सबकी नजरें मेन डोर पर जाती है जहां इशान और विवेक खड़े उनकी ये बात सुन चुके थे , , विवेक तेज तेज कदमों से आकर आदित्य के पास आकर बैठकर उसे कंधे से पकड़कर पूछता है....." कहां ...Read More