हमारे छोटे से घर का बदा सा हिस्सा है वो।
जब वो घर मे होता हे तो हमारा घर फुलो की तरहां खिला खिला होता हे ,
ओर जब नही होता तब घर मुरजा जाता है,
पापा का प्यारा है
मम्मी का लाड़ला है
ओर हम भाइ बहेन की जान है,
वैसे तो सबसे छोटा है लेकिन हमारी जरूरत के समय सबसे बडा बन जाता है ।
ऐसा है मेरा छोटा भाई ।
जिसे मेरी सबसे ज्यादा लडाई होती है।
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें 🥳🥮🎂