"ख़ामोशी की जीत"
मैं भी उन्हीं नासमझों में से हूँ,
जो सब जानकर भी अनजान बन जाती हैं।
जानती हूँ—
कब, कहाँ, कितनी बार मुझे मूर्ख बनाया गया,
हर मीठे लफ़्ज़ में छुपा स्वार्थ,
हर मुस्कान की ओट में छिपी मंशा,
और हर वादे में कैद अधूरी नीयत—
सब कुछ मेरी नज़रों से ओझल नहीं।
फिर भी… मैं चुप रहती हूँ।
क्योंकि सच की तलवार,
रिश्तों की नाजुक डोर को बहुत आसानी से काट देती है।
हर कान सच सुनने का हौसला नहीं रखता,
और मैं अपने दिल की शांति
बेकार की बहसों और तानों की आग में
जलने नहीं देती।
मेरी यह चुप्पी हार नहीं,
बल्कि चुनाव है—
अपने सुकून को बचाए रखने का,
अपनी गरिमा को थामे रखने का।
कभी-कभी जानकर भी अनजान रह जाना
सबसे बड़ी समझदारी होती है।
क्योंकि हर धोखे का जवाब शब्दों में नहीं,
कुछ जवाब नज़रों के सन्नाटे में छिपे रहते हैं।
और मैं… उसी सन्नाटे में
अपनी स्त्री-सुलभ ताक़त,
अपना सम्मान,
अपनी जीत—
सब सम्भाल कर रखती हूँ।
ताकि जिसे लगा कि उसने मुझे मात दे दी,
वह कभी जान न पाए—
असली जीत तो मेरी ख़ामोशी में थी।
__दिल से कलम तक _
_@dil_sekalamtak1_
.
.
✍️
Premlata Armo
#KhamoshiKiJeet #DilSeKalamTak #InnerStrength #SilentVictory #SelfRespect #EmotionalPower #WordsUnspoken #StrengthInSilence #PremlataArmo #DilSe
#ɪɴsᴛᴀᴘᴏsᴛ #viralreels #explorarpage