🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
रफ़्ता- रफ़्ता करके दुनिया- दारी
सीखली हमने,
वरना हम भी कभी, झूठी क़समें
खाने वालों को सच्चा मान लिया
करते थे,
ग़म को भी अब मुस्कुरा कर पी
लिया, आदत सी है,
पहले-पहले हर जुदाई पर बहुत
रोना लिया करते थे,
अब नहीं बहलाते हम दिल को
किसी मीठी बात से,
इक ज़माना था, जब हर फ़र्ज़
को अपना लिया करते थे,
अब पराया हो गया है, हाल-ए-
दिल जिससे कहूँ,
इक वो दौर था जब हर अजनबी
से दिल लगा लिया करते थे,
फेंक दी हैं अब वो सब, तस्वीरें
पुरानी दोस्तो,
जिनमें हम हर राहबर को अपना
रहनुमा लिया करते थे,
जानते हैं अब, हर इक चेहरे के
पीछे के सबब,
जब कि पहले हर नक़ाब को
सादगी समझ लिया करते थे,
ज़ख्मी, ये तजुर्बा-ए-उम्र है, जो
तुझको मिला,
पहले तो हर दर्द को भी दिल की
दवा मान लिया करते थे…🥀😊
#𝗴𝕠𝕠𝗱_ Ⓜ𝗼𝗥𝗻𝕚𝗡𝕘__💐❤️
╭─❀💔༻
╨──────────━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh ☜
╨──────────━❥