फिर तुम्हारी याद
मुझसे लिपट रही है,
फिर मुझे बेचैन कर दिया,
मेरी रूह तड़पने लगी है।
मेरा चैन -ओ -सुकूँ गायब है।
मैं हरपल तुझे ही सोचता हूँ,
मगर तुम मुझे याद भी न करती होगी,
अपने में ही ख़ुश हो तुम।
किसी से क्या शिकायत करूँ,
मैं पागल हो गया हूँ, हाँ! मैं पागल हो गया हूँ।