हम जिस मंजिल या ध्येय के लिए जिस रास्ते पर चलते है, वह रास्ता संघर्ष और तकलीफों से भरा होता है। मानो ऐसा लगता है कि ध्येय मिल जाए तो सब सुकून मिल जाएगा, पर ऐसा होता नहीं । सफलता मिलने पर थोड़ी देर के लिए सुकून का पड़ाव मिलता है, फिर वही संघर्ष भरे रास्ते पर चलना ही पड़ता है। इसलिए संघर्ष में जो मजा है वह सफल होने के बाद नहीं मिलता।।।।
- ભૂપેન પટેલ અજ્ઞાત