Hindi Quote in Shayri by JUGAL KISHORE SHARMA

Shayri quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in Hindi daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.

ग़ज़लः “जो है वही बस नज़र आता है“

..
न हर एक साया यहाँ इकसा नजर आता है,
जो देखता हूँ वही दर्दमंद ए सबर आता है।
..
शीशा ए वजूद मेरा मिटा है जहाँ चूर चूर से,
मिस्ल ए आह से रौशन कोई असर आता है।
..
दुआ भी करता नहीं अब दिलों का यदा कदा,
नफ़स की चालों से चश्म, बस ख़बर आता है।
..
मैं क्या हूँ, कौन हूँ, किस टसर में छुपा के लुफत,
फिरदोस हर आईने में वही अगर मगर आता है।
..
बरू कर्द फ़क़त ख़मोशी में मिलती है मंज़िल मुझे,
रूबाब न साँसें हों, वो ही बाब ए असर आता है।
..
दामन ए यार मिटे हैं नाम, मिटे हैं निशाँ सब मगर,
बहुत अजीब, जो रह गया, वो ही दरअसर आता है।
..
खाक गुज़र गया अश्क, मैं मोड़ भी लचर आता है
बाचश्म ए इनाया से भी कम जहाँ नज़र आता है।
---------

"The wise see no distinction between 'this' and 'that,' for in the light of Brahman, all duality dissolves."
----
Jugal Kishore Sharma Bikaner    
Saturday, May 10, 2025

Hindi Shayri by JUGAL KISHORE SHARMA : 111978412

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now