Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

फिर मुड़‌कर नही देखा मेनें,

खुदा जाने कितनी हसीन दिखती होगी वो...*!

rohittalukdar7180

Thinking without action

kattupayas.101947

Thinking and acting

kattupayas.101947

चल कही दूर ज़िन्दगी

चल कही दूर जिन्दगी ख्वाबों को हकीकत बनाते हैं सपनों को सच करके दिखाते हैं...माना मुश्किलें आयेंगी पर उनसे लड़ के दिखाते है.... जो ये कहते है ना तुमसें नहीं होगा उन्हे करके दिखातें चल कही दूर जिन्दगी अपनी एक अलग पहचान बनातें है.... तोड़कर इन बंदिसो को अपने ख्वाबों को हकीकत बनाते हैं ....

babybhatiyaa

babybhatiya836740

ममता गिरीश त्रिवेदी की कविताएं

mamtatrivedi444291

तुम्हारे इश्क़ की कीमत चुकाना चाहता हूँ !

rohittalukdar7180

उसे दूरियाँ पसंद आने लगी थी ,

और फिर हमने भी वक़्त माँगना छोड़ दिया ..!!

arkan1905

तुम्हारा मिलना मेरे पिछले जन्म के पापों का फल है तुम से बिछड़ना मेरे पुण्यों का फल है..

rohittalukdar7180

Enjoy the unexpected moments with joy

kattupayas.101947

Life is full of surprises

kattupayas.101947

बाकी ही क्या रहा है तुझे माॅंगने के बाद,
बस इक दुआ से छूट गये, हर दुआ के बाद.

arkan1905

ये रास्ते भी गवाह है
मेरी मोहब्बत के
जहाँ कभी
हम साथ चले थे तेरे।।

मीरा सिंह

meerasingh3946

सहारे भी तुझे सिर्फ बिस्तर तक मिले, हजारो हकीम बदल पर तेरे अन्दर कोई रोग ना मिले....R

rohittalukdar7180

किसी को मुफ्त में मिल गया वो शक्स,

जो हमे हर क़ीमत में चाहिए था...!!

arkan1905

We are dancers

kattupayas.101947

Dance quotes

kattupayas.101947

अब न तुम मुझे और अपनी यादों से तड़पाओ...

ये ज़ख्म बहुत पुराने हैं, अब न इन पर मरहम लगाओ...

rohittalukdar7180

दूरी का सफर


आज दिल ने लिखने को कहा,
और कलम अपने आप तेरे नाम पर रुक गया।

तू जा रहा है। नए रास्ते नए, शहर, नए सपने की तरफ।

वो शहर तुझे बुलाता है,
पर मेरा दिल तुझे छोड़ना नहीं चाहता।

क्या फोन के बिना भी दोस्ती जिंदा रहेगी?
हा... क्योंकि दोस्ती को आवाज की जरूरत नहीं होती।
वो तो खामोशी में भी बात कर लेती हैं,
आखों को आंसू में मुस्कान दे जाती हैं

तेरी याद अब मेरी किताब का पहला पन्ना बन गई हैं,
जहां यादों का ब्लैकलिस्ट लिखा है,
पर तू उसमे मिटाया नहीं जा सकता,

दूरी का सफर लंबा होगा,
पर मेरी दुआओं का साथ हमेशा तेरे साथ रहेगा।
तू जीतना दूर जाएगा,
उतनी गहरी तेरी याद की झंकार मेरे दिल में गूंजेगी।

तू सिर्फ एक दोस्त नहीं,
तू मेरी रूह के आवाज पर लिखा हुआ एक शब्द है,

जो चाहे मैं कितना भी मिटाना चाहूं,
कभी मिटाया नहीं जा सकता।

आज तेरी यादों के साथ,
मेरी डायरी बंद हो रही है
पर कल फिर एक नया पन्ना खुलेगा...
और उसमें सिर्फ यही लिखा होगा __
दोस्ती दूर होकर भी दूर नहीं होती।

124suradhey

दोहा-सृजन हेतु शब्द*
पत्थर,पतित,गोदान,विदुर,व्यापार

*पत्थर* दिल को पूजते, मौनी बना समाज।
कौन अलख जाग्रत करे, मौन हो गए आज।।

*पतित* पावनी नर्मदा, बहा रही जलधार।
मानव दूषित कर रहा, बहा रहा है क्षार।।

प्रेमचंद मुंशी हुए, हिन्दी करे प्रणाम।
उपन्यास *गोदान* लिख, किया उजागर नाम।।

*विदुर* नीति द्वापर लिखी, कैसी हो सरकार।
कलयुग में चाणक्य ने, दिया उसे विस्तार।।

सद्-*व्यापार* न कर सके, करते उल्टा काम।
टैरिफ का डंडा घुमा, ट्रंप हुए बदनाम।।

मनोज कुमार शुक्ल *मनोज*

manojkumarshukla2029

ममता गिरीश त्रिवेदी की कविताएं

mamtatrivedi444291

सच्ची बुद्धि तो वह है कि जो काम का निबेड़ा ला दे। बाकी की सारी बुद्धि अतिरिक्त है। जो नुकसान करती है। - दादा भगवान

अधिक जानकारी के लिए: https://hindi.dadabhagwan.org/

#quote #quoteoftheday #spiritualquotes #spirituality #hindiquotes #DadaBhagwanFoundation #DadaBhagwan

dadabhagwan1150

“Life is like a sandwich — plain bread on its own. When you add butter (care) and jam (love), it becomes sweet. And sometimes, when you add salt and spices (challenges), it turns even more tasty and meaningful.” 🥪✨

— Nensi Vithalani

nensivithalani.210365

Time for short Nap

kattupayas.101947