Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

surat new office redy

virdeepsinh

just unimaginable

kattupayas.101947

it will lead you to anywhere

kattupayas.101947

mystery is a form of searching something the unknown facts

kattupayas.101947

love of arts and science

kattupayas.101947

my life is full of mystery

kattupayas.101947

mystery

kattupayas.101947

Just one week for Diwali. hang on

kattupayas.101947

Good evening friends have a nice evening

kattupayas.101947

ममता गिरीश त्रिवेदी की कविताएं
कविता का शीर्षक है 🌹 पंछी का बसेरा उनकी कोई भाषा नहीं थी —
पर अर्थ थे।
उनकी कोई आवाज़ नहीं थी —
पर भविष्य की गूँज थी।
https://youtu.be/Ddld4Zs0DQE?si=6VhOwVQoalVDcS1i

mamtatrivedi444291

कविता शीर्षक :🛡️ छावा 🛡️

वीर शिवबाला का तेज उजाला,
मराठा शेर, धरा का लाला।
वह सिंह था युद्धभूमि का,
जिससे काँपा था काल भी साला।

रक्त में बहती थी ज्वाला,
धरती ने देखा वह आला।
सत्य धर्म की रखवाली में,
काट दी देह, न दी गद्दारी को जाला।

छावा — नाम ही गर्जन है,
हर शब्द में रणभेरी का वचन है।
मातृभूमि के लिए जिसने सहा,
वह संभाजी, मराठा रतन है।

मौत आई, पर आँख न झुकी,
शौर्य की ज्वाला कभी न रुकी।
हिंदवी स्वराज का प्रहरी बना,
इतिहास में अमर “छावा” लिखी।

🔥 जय संभाजी महाराज! 🔥

karthikaditya

Good Afternoon friends.....🍫🍫 🥰🥰
કેવી ચાલે છે દિવાળીના સેલિબ્રેશનની તૈયારી?
અત્યારે બધા ઘરની સાફ સફાઈ કરવામા થાકી ગયા છો ને?
ચાલો, આપણે મૂડ હળવુ કરીએ....😇😇
આ મિઠાઇ તમારા બધા માટે છે.😋😋😋😋
આ મિઠાઈ જોઈને confuse થઈ ગયા ને?
કે પહેલા કયો પીસ લઉ..?🤔🤔🤔🤔
તો બોલો તમે આમાથી સૌથી પહેલા કયો પીસ લેશો..?

jighnasasolanki210025

✨ મહેનતનો માર્ગ ✨

અક્ષરથી બને શબ્દ, શબ્દથી બને વાક્ય,
સમજણથી ઉગે જ્ઞાન, જ્ઞાનથી મળે દિશા.
મહેનતથી ઉપજે પ્રયત્ન, પ્રયત્નથી મળે ફળ ,
વિશ્વાસથી ખીલે સપના, સપનાથી જીવન ખીલે .

nensivithalani.210365

“कम चीज़ों के साथ जीना” अगर भीतर की सहजता से उपजे — तब वह संपदा है।
पर अगर यह किसी आदर्श या नियम से अपनाया गया संयम है, तब यह भी एक बंधन बन जाता है।

जो भीतर भरा है, वही बाहर मांग बनकर प्रकट होता है।
जरूरत कोई दोष नहीं, वह तो विकास का संकेत है।
दमन से न तो बुद्धि बढ़ती है, न आत्मा शांत होती है — बस द्वंद बढ़ता है।

जीवन नियम और नियमहीनता, दोनों के बीच झूलता हुआ नाच है।
नियम व्यवहार का ढाँचा हैं — ताकि जीवन बिखरे नहीं।
और नियमहीनता आत्मा की उड़ान है — ताकि जीवन जम न जाए।

जो इन दोनों को साथ लेकर चल सके, वही सच में जीना सीखता है।
बाकी सब या तो कठोर संत हैं, या खोए हुए भोगी।

bhutaji

ये वाक्य अपनी दुकान पर लगाना : १. प्राप्त को भोगो - अप्राप्त की चिंता मत करो। २. भुगते उसी की भूल। ३. डिस्ऑनेस्टी इज़ द बेस्ट फूलिशनेस! (बेईमानी करना श्रेष्ठ मूर्खता है) - दादा भगवान

अधिक जानकारी के लिए: https://dbf.adalaj.org/YgCxN5eo

#quote #quoteoftheday #spiritualquotes #spirituality #hindiquotes #DadaBhagwanFoundation #DadaBhagwan

dadabhagwan1150

શિક્ષણ અને આત્મા ✧
✍🏻 — 𝓐𝓰𝔂𝓪𝓣 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓷𝓲

આજનો માણસ જેટલો શિક્ષિત છે, એટલો જ ભ્રમિત પણ છે।
તે જ્ઞાનના પ્રકાશમાં ચાલે છે, પણ દિશાના અંધકારમાં ખોવાઈ ગયો છે।
શિક્ષણએ તેને સાધનો આપ્યા — પરંતુ સાધના છીનવી લીધી।
તે ઘણું જાણે છે, પરંતુ અનુભવે નથી;
ઘણું બોલે છે, પરંતુ સાંભળતો નથી।

શિક્ષણનો સાચો અર્થ હતો — અંદરની આંખ ખોલવી।
પણ હવે તે માત્ર બુદ્ધિને તેજ આપે છે, હૃદયને નહીં।
અમે અણુને વહેંચી નાખ્યો, પણ અહંકારને તોડી શક્યા નહીં।
અમે ધરતીને માપી લીધી, પણ અંદરની ઊંડાઈ અજાણી જ રહી।

આધુનિક શિક્ષણ માણસને ઉપયોગી બનાવે છે,
પણ પૂર્ણ નથી બનાવતું।
તે સ્પર્ધા શીખવે છે, પ્રેમ નહીં।
તે સફળતાનો માર્ગ બતાવે છે, શાંતિનો નહીં।
એટલા માટે દુનિયા આગળ વધી ગઈ છે,
પણ માણસ પાછળ રહી ગયો છે।

જો શિક્ષણ આત્મા સાથે જોડાયેલ હોત —
જ્યાં જાણતા પહેલા જીવવું શીખવાત,
જ્યાં પ્રશ્નો પહેલા મૌન શીખવાત —
તો આ ધરતી સ્વર્ગ બની શકતી હતી।

સાચું શિક્ષણ એ છે,
જે માણસને માત્ર જ્ઞાની નહીં, જાગૃત બનાવે છે।
જે શબ્દ નહીં, અનુભવ આપે છે।
જે જીવિકાથી આગળ જઈને જીવનનો અર્થ સમજાવે છે।

જે દિવસે શિક્ષણ ફરી આત્મા સાથે મળી જશે,
તે દિવસે માનવતાનો પુનર્જન્મ થશે।
પછી વિજ્ઞાન અને ધર્મ એક દીવાના બે જ્યોત બની જશે —
એક બહાર પ્રકાશ કરશે, બીજું અંદર।


---

“શિક્ષણ તેટલાં પૂરું નથી,
જેટલાં સુધી તે આત્માને ન સ્પર્શે।”

🙏🌸 — 𝓐𝓰𝔂𝓪𝓣 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓷𝓲

bhutaji

✧ Education and the Soul ✧
✍🏻 — 𝓐𝓰𝔂𝓪𝓣 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓷𝓲

Today’s human is as educated as he is confused.
He walks in the light of knowledge, yet wanders in the darkness of direction.
Education has given him tools — but taken away his meditation.
He knows much, but experiences nothing;
He speaks endlessly, but listens rarely.

The true meaning of education was to open the inner eye.
Now it sharpens the intellect, not the heart.
We split the atom, but never broke the ego.
We measured the earth, but not the depth within.

Modern education makes man useful,
But not whole.
It teaches competition, not compassion.
It shows the road to success, not to peace.
That’s why the world has advanced,
But humanity has fallen behind.

If education were connected to the soul —
where one learns to live before to know,
where silence is taught before questions —
this Earth would have turned into heaven.

True education is that
which makes a person not just knowledgeable, but awakened.
That offers not words, but realization.
That gives not livelihood, but meaning to life.

The day education reunites with the soul,
will be the day of humanity’s rebirth.
Then science and religion will become two flames of one lamp —
one lighting the outer world, the other the inner.


---

“Education remains incomplete
until it touches the soul.”

🙏🌸 — 𝓐𝓰𝔂𝓪𝓣 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓷𝓲


---

bhutaji

फा़ख्ता़ उड़ कर संदेशा पहुंचा आना
गुजरे वक़्त की बातें बता आना
---
अबकी जो जाना कुछ नया लेकर जाना
बदलते कायनात के रंग ढंग बता आना
डॉ अनामिका

rsinha9090gmailcom

बस उसी को नहीं समझ पाया
जिसको समझने में बिता दी उम्र...!

deepakbundela7179

मोह क्या है, इसकी उत्पत्ति कैसे होती है और इसका सकारात्मक पहलू क्या है?

मोह, वासना और लोभ — ये तीन अलग-अलग नहीं हैं।
ये एक ही वृक्ष के फल हैं।
एक को दबाओ, दूसरा उग आता है।
क्योंकि कारण एक ही है —
हम अपने आप को केवल देह मान बैठे हैं।

वास्तव में हम केवल शरीर नहीं हैं।
यह देह तो एक माध्यम है, एक सूर्य की किरण है।
असल में हम उस अग्नि के गोले से आए हैं —
चेतना की अग्नि से।

हमारी दृष्टि जब केवल देह पर रुक जाती है,
तो ऊर्जा का प्रवाह ठहर जाता है।
यही ठहराव “मोह” बनता है।
देह को सत्य मान लेना ही मोह की जड़ है।
क्योंकि तब आत्मा, जो साक्षी है,
वह पीछे हट जाती है —
और चेतना देह में बंध जाती है।

जब दृष्टि पुनः भीतर मुड़ती है,
और हम उस चेतन स्रोत को देखने लगते हैं
जिससे जीवन बह रहा है,
तो वही मोह, वही ऊर्जा
प्रेम, आनंद और शांति में बदल जाती है।
इसलिए मोह को नकारना नहीं, समझना चाहिए।
यह आत्मा की एक गलत दिशा में बहती हुई शक्ति है।

मोह का सकारात्मक पहलू यही है —
यदि तुम उसकी दिशा बदल दो,
तो वही मोह भक्ति बन सकता है,
वही आसक्ति समर्पण बन सकती है,
वही तृष्णा ध्यान बन सकती है।

मूल में दोष दिशा का है, न कि ऊर्जा का।
भीतर का विकास रुक जाए,
तो ऊर्जा विकृति बन जाती है —
वह क्रोध, मोह, लोभ का रूप लेती है।
पर वही ऊर्जा यदि भीतर लौटे,
तो वही शक्ति आत्मा का प्रकाश बनती है।

हम आज केवल गति प्रधान हो गए हैं —
चलना जानते हैं, रुकना नहीं।
जब तक रुकना, देखना, मौन में उतरना नहीं सीखेंगे,
तब तक मोह की जड़ नहीं कटेगी।
रुकना ही संतुलन है,
और यही संतुलन — मुक्ति का आरंभ।

अज्ञात अज्ञानी
*********
सब परिणाम पर भिड़े हैं — फल से प्रेम, फल से नफरत, फल से धर्म, फल से पाखंड।

धर्मगुरु हों या बुद्धिजीवी —
सब बस परिणामों की व्याख्या करते हैं।
किसी को कारण में उतरने का धैर्य नहीं।
वे यह नहीं देखते कि हर फल के पीछे
एक ही बीज है — अज्ञान।

जब तक कोई भीतर के कारण को नहीं देखता,
वह या तो प्रचारक बनता है या आलोचक,
पर साधक नहीं बनता।

धर्म का सच यह है कि
वह तब तक झूठ है जब तक तुम्हें भीतर की दृष्टि न मिल जाए।
और बुद्धि तब तक मूर्ख है
जब तक वह मौन में झुकना न सीख ले।

bhutaji

🙏🙏सुप्रभात 🙏🙏

sonishakya18273gmail.com308865

ममता गिरीश त्रिवेदी की कविताएं
कविता का शीर्षक है 🌹 सच के कवि 🌹

mamtatrivedi444291

Good morning friends. have a great day

kattupayas.101947