Most popular trending quotes in Hindi, Gujarati , English

World's trending and most popular quotes by the most inspiring quote writers is here on BitesApp, you can become part of this millions of author community by writing your quotes here and reaching to the millions of the users across the world.

New bites

किताबों से भी खूबसूरत
कोई दिलरुबा नहीं होती हैं
चाहूँ जब भी मैं देखना इसे
मेरे नजरों के पास होती हैं

गजेंद्र

kudmate.gaju78gmail.com202313

Good evening friends. have a great evening

kattupayas.101947

🌸 प्यार की नोकझोंक 🌸

कभी तुम रूठ जाती हो, तो मैं मनाता हूँ,
कभी मैं खामोश होता हूँ, तो तुम तड़प कर बुलाती हो।

तेरी आँखों की नाराज़गी भी कितनी प्यारी है,
जैसे बरसात के बाद धूप की तैयारी है।

तू कहती है – “तुम सुनते ही नहीं मेरी बातें!”
मैं कहता हूँ – “अरे जान, मेरी सांसों में बसी हो तुम और तुम्हारी सारी बातें।”

कभी गुस्से में कहती हो – “बस, अब बात मत करना!”
फिर दो पल बाद कहती हो – “इतना चुप क्यों रहते हो, कुछ तो कहना!”

ये तकरार ही तो हमारे रिश्ते का गहना है,
नोकझोंक में छुपा हमारा सच्चा प्रेम है।

लड़ाई हो या प्यार, सब तुझसे ही है,
मेरी हर धड़कन का इकरार बस तुझसे ही है। 💖✨

rashmidwivedi205340

तुझ्याविना आयुष्याला कुठे आधार उरला,
माझ्या रिकाम्या मनामध्ये कुठे उजेड उरला।

तुझ्या आठवणींनी छळलंय फार यातनेने,
स्वप्नातही भेट होईल असं इशारा न उरला।

तू गेला सोडुन, आम्ही वाटा फक्त पाहत राहिलो,
आता अश्रूंशिवाय कुठे आधार उरला।

तुझ्या मेहफिलीतसुद्धा आठवलं नाहीस तू आम्हाला,
इतकं अन्याय, की मनाचंही गाऱ्हाणं न उरलं।

by Fazal Abubakkar Esaf

fazalesaf2973

....ऐसा कुछ नहीं है।
जैसे तुम सोच रहे हो ,वैसी बात नहीं।
काम ही इतना है कि,
मैं तुम्हारे लिए समय नहीं निकाल पा रही हूं।
लेकिन इस स्पष्टीकरण से विवेक का समाधान न हुआ।
वह बहुत अच्छी तरह से इस संभाषण का अर्थ जानता था।
मगर,अपराजिता की मन की हालत को देखकर उसने ,
उसपर व्यक्त होना सही न समझा।
मन के अंदर जब शोर हो ,
तब कुछ भी अच्छा नहीं लगता।
चाहे,कितना भी अजीज रिश्ता अपने जीवन में समाहित न हो।
वह हर एक पल,
डर,बेचैनी और उदासी की उस बेल पर लगे फुल की तरह है,
जो सुंदर होते हुए भी हम उसका सहारा लेकर मन को शीतलता का अनुभव कराए।
व्यक्तिगत रूप से आज हर एक इंसान इसी ,
भावना में रह रहा है।
चाहे वह जीवन की किसी भी पायदान पर हो,
मगर अपने निजी जीवन में व्यक्त करने के लिए ,
एक विश्वासपात्र का होना बेहद जरूरी है,

rahul.9970

“Dil Se Kalam Tak – मेरी लेखनी की शुरुआत”

दिल की आवाज़ जब कलम से मिले,
हर लफ़्ज़ में जादू सा खिले।
यहाँ हर बात है दिल से निकली,
जो रूह तक जाए, छू जाए दिली।

आपका स्वागत है इस सफ़र में खास,
जहाँ लिखते हैं हम अपने दिल के एहसास।
दिल से कलम तक ये मेरी दुनिया है,
जहाँ हर जज़्बात की होती है जुबां यहां।

आइए जुड़िए इस प्यार के जहान से,
जहाँ हर कहानी है दिल की शान से।

____dil se kalam tak____
✍🏻
प्रेमलता आर्मो

Tags
#DilSeKalamTak

#PremlataArmo

#HindiPoetry

#PoetryCommunity

#WritersOfIndia

#Emotions

#SoulfulWords

#KalamKiTaqat

#HindiQuotes

#Feelings

dilsekalamtak711812

✧ गीता-सूत्र श्लोक १ ✧

नाहं कर्ता न च भोक्ता, नाहं सत्यनिर्णायकः।
अस्तित्वमेव सर्वकर्ता, तस्मै समर्पये मनः॥

---

📖 अर्थ :
“न मैं कर्ता हूँ, न भोग करने वाला, और न ही सत्य का निर्णायक।
सर्वकर्ता तो केवल अस्तित्व है — उसी को मैं अपना मन अर्पित करता हूँ।”

गीता-सूत्र ✧

(कर्तापन का त्याग – अकर्तापन का धर्म)

1. मैं न सही हूँ, न ग़लत —
सत्य का निर्णय अस्तित्व करता है।

2. जो स्वयं को सही कहता है,
वह भविष्य के दुःख का बीज बोता है।

3. कर्ता बनने की आकांक्षा ही बंधन है।

4. अकर्तापन ही मुक्ति है।

5. जो भीतर से सहज आता है,
वही पालन करने योग्य धर्म है।

6. परिणाम मेरा नहीं,
परिणाम अस्तित्व का है।

7. मैं साधन नहीं, साक्षी हूँ।

8. मैं करने वाला नहीं,
अस्तित्व मेरे द्वारा करता है।

9. फल की चिंता करने वाला
पहले ही बंधन में गिर चुका है।

10. कर्म निष्काम है तो शुद्ध है।

11. स्वार्थ ही कर्म को कलुषित करता है।

12. अस्तित्व के प्रवाह को समर्पित हो जाना ही योग है।

13. कर्तापन अहंकार है,
अकर्तापन आत्मा है।

14. जो “मैं करता हूँ” कहता है,
वह दुःख का निर्माता है।

15. जो “अस्तित्व करता है” देखता है,
वह आनंद का साक्षी है।

16. कर्ता बने रहना मृत्यु का बोझ ढोना है।

17. अकर्तापन में ही जीवन का नृत्य है।

18. जो परिणाम को छोड़ दे,
वही वास्तव में कर्म करता है।

19. करना तुम्हारा है,
फल अस्तित्व का है।

20. यही कृष्ण का गीता-संदेश है —
कर्म करो, कर्ता मत बनो।

21. जब कर्तापन मिटता है,
तभी आत्मा प्रकट होती है।
अज्ञात अज्ञानी

manishborana.210417

" ભીતરમાં કોઈ "

સળવળે છે ભીતરમાં કોઈ.
ખળભળે છે ભીતરમાં કોઈ.

ભરાયો છે કેમ ડૂમો આજ?
શું સાંભરે છે ભીતરમાં કોઈ?

બનીને ઉમ્મીદ આ હૃદયમાં,
ઝળહળે છે ભીતરમાં કોઈ.

કેમ હૃદય ભીંજાયેલું લાગે?
શું પલળે છે ભીતરમાં કોઈ?

બાતલ થયું સમણું આંખોથી,
હવે, છળે છે ભીતરમાં કોઈ.

રોજ સવારે ઊગે ને, "વ્યોમ"
સાંજે ઢળે છે ભીતરમાં કોઈ.

✍... વિનોદ. મો. સોલંકી "વ્યોમ"
જેટકો (જીઈબી), મુ. રાપર.

omjay818

Do you know that despite natural differences between the husband and wife, if both can accept each other as they are, then the relationship lasts and even love in the marriage lasts?

To know more visit here: https://dbf.adalaj.org/cU4cvY35

#relationship #relationshipadvice #doyouknow #facts #dadabhagwanfoundation

dadabhagwan1150

"My mother used to buy bangles for 10brupees and give them to me with love. But now, for my daughter, I have to spend at least 100 rupees to buy bangles. Times have changed, but only my daughter’s smile has reminded me of my childhood days."

ashwathshivarathri421142

बगैर उम्मीद के रिश्ते

रिश्ते अगर उम्मीदों के बोझ से मुक्त हों,
तो उनमें सुकून की ठंडी हवा बहती है।
न कोई शिकायत, न कोई गिला,
सिर्फ अपनापन ही अपनी जगह कहती है।

बगैर उम्मीद के रिश्ता एक आईना होता है,
जो जैसा है वैसा ही सच्चा दिखता है।
ना कोई मुखौटा, ना कोई बनावट,
सिर्फ दिल का साफ़पन झलकता है।

जहाँ चाहत बिना शर्त के मिलती हो,
वहाँ भरोसा अपना घर बनाता है।
न देने की चिंता, न पाने की चाह,
बस जुड़ाव ही जीवन सजाता है।

ऐसे रिश्तों में चुप्पी भी मीठी लगती है,
और खामोशी भी गीत सुनाती है।
क्योंकि जब दिल बिना उम्मीदों के जुड़ते हैं,
तो मोहब्बत अपने असली रूप में मुस्कुराती हैं l

DB-ARYMOULIK

deepakbundela7179

ये प्यारी हवाएं  खुशबू उनकी,
अपने संग में लाती है।
आकर हम तक  ये हमको,
उनका सब हाल बताती है।


चुपके से आकर हमको खबर,
कोई उनकी सुना  कर जाती है।
फूलों की महक के संग यह तो,
उनकी खुशबू भी  लाती है।


छू कर हमको ये अक्सर,
उनका अहसास  कराती है।
दूर हो कर भी उनसे
हमको  मिला के  जाती है।


तड़प रहीं थी मैं अहसास के लिए,
उसका आभास मुझको कराती है।
मेरा हर संदेशा  ये तो,
उन तक पहुंचाती है।


उन्हें छू कर‌ देखो यह
कितना इतराती है।
ये प्यारी हवाएं उनकी खुशबू
फूलों की महक संग में लाती है

vrinda1030gmail.com621948

❤️❤️

pakistanserverid302553

ज़िन्दगी में प्यार सिर्फ, एक से ही होता हैं l
बाकी सब, कही मजबूरी तो कही धोखा हैं ll

deepakbundela7179

ફુલ કહે છે મને ચૂંટો

પુષ્પ ઊગે છે જ ચૂંટવા માટે.
કળી ખીલે છે જ ખીલવા માટે.

ખીલીને ત્યાં જ કરમાઈ જવું શેં?
એને તો કોઈના હાથે ચૂંટાવું જ છે.

કોમળ હાથે કે પવનથી,
ક્યાંક રમવું છે એને મનથી.

આતુર છે એને કોઈ સુંઘે ને ચૂમે,
ફ્લાવરવાઝની શોભા બની ઝૂમે.

ક્યારેક સુંદરીના અંબોડે કે વાળમાં ઝુલે
નહીં તો તોરણ કે બુકે માં જાય ઘણા મૂલે

નશીબ હોય તે દેવને થાય અર્પણ
પણ આયખું એનું થોડી ક્ષણ.

એ વાણીથી બોલી શકતું નથી,
પણ એને બસ કરમાવું નથી.

રંગ ને સુગંધ થી કહે છે મને તોડો
છોડ પરથી લઈ અનંત સાથે જોડો.
સુનીલ અંજારીયા

sunilanjaria081256

✨ नुमाइश ✨

जिश्म की नुमाइश आजकल,
सोशल मिडिया पर सजी हुई है,
सच्चाई की तस्वीरों के बदले
झूठी चमक बिखरी हुई है।

लाइक्स की भूख, फॉलोअर्स का नशा,
आबरू का मोल अब सस्ता हुआ है,
इज्ज़त के मायने बदल गए,
सच्चा इंसान यहाँ तन्हा हुआ है।

चेहरों के पीछे नक़ाब हैं गहरे,
दिल की बातें कोई नहीं कहता,
रूह की प्यास बुझती कहाँ है,
जब सब कुछ सिर्फ़ जिस्म ही कहता।

आँखों की चमक, अदाओं का जाल,
बस तस्वीरों में ही बिक रहा हाल,
मूल्य नहीं रही अब सादगी की,
शोर में खो गया इंसान का ख्याल।

चलो फिर से लौटें उस राह पर,
जहाँ इज्ज़त सजती थी विचारों में,
जहाँ इंसानियत की क़ीमत थी,
ना कि जिस्म की नुमाइश बाज़ारों में।

DB-ARYMOULIK

deepakbundela7179

जब भी अध्यात्म की बातें करता हूँ,
सच के दीपक जलाने की कोशिश करता हूँ।
पर लोग हँसते हैं, मुँह मोड़ लेते हैं,
जैसे कोई दर्पण से आँखें फेर लेते हैं।

उन्हें लगता है ये बोझिल कहानी है,
पर मेरे लिए ये जीवन की निशानी है।
मैं जो कहता हूँ वो आत्मा की पुकार है,
ना कोई ढोंग, ना दिखावा, बस सच्चा विचार है।

कभी तो समझेंगे ये भीड़ के लोग,
मन का अंधेरा मिटाता है योग।
आज भले ही कटते हैं सब मुझसे,
कल पूछेंगे — “क्यों न सुना था तुझसे?”

अध्यात्म की राह अकेली सही,
पर यही तो सच्चाई की मंज़िल रही।
कट जाना उनकी मजबूरी है,
सच को अपनाना भी तो ज़रूरी है। ✨

deepakbundela7179

अच्छा होता गर मे अच्छा होता
ना बड़ती उर्म तो मै बच्चा होता
दुनिया की यू आजमाईस ना होती
ना बुरे ख्याल होते और मे सच्चा होता.

mashaallhakhan600196

✨ Exciting News ✨

My new story “Crown of the Heart” (दिल का ताज) is now live on Matrubharti! 🌸📖



Set in the enchanting kingdom of Suryanagar, it’s a tale of love, longing, and destiny that will take you on an emotional journey. 💕



👉 Read it here: https://www.matrubharti.com/book/19981089/crown-of-the-heart-by-nensi-vithalani



I’d love to hear your thoughts—your feedback means the world to me. 💌

Please read, share, and spread the word! 🌟



#NewStory #LoveStory #CrownOfTheHeart #NensiVithalani #Matrubharti

nensivithalani.210365

अपने घरवालों के सामने मेरी इज़्ज़त करने से शर्माते हो,
उन्हीं के सामने मेरी बेइज्जती बेशर्मी से कर देते हो ।
जवाब दो जनाब ये कमाल का हुनर कहां से लाते हो ?
Bitu....

bita

Don't watch this in Public, risk is you might start Dancing 😁

#lovesong #dancesong

https://youtu.be/dgsjZIs52yQ?si=TouXLUOX4n5NmmHe

vrajkan