#hindipoetry
दिलों में बसने वाले कभी भुलाए नहीं जाते
जख्म दिलो के ,कभी दिखाए नहीं चाहते
दिलजले हाल-ए-दिल औरों को सुनाया नहीं करते
सैलाब उमर जाए ! "उनमें", जज्बातों का, वों बातें किया नहीं करते
नन्हे से दिल के साथ खेला नहीं करते
एक बार जख्मी हो जाए वो!,तो उसे अकेला नहीं छोड़ते